आरोग्य सेतु एप्प बनेगा भारत का फैमिली डॉक्टर : सोनू सिंह


लखनऊ। मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार कोरोना जैसी गम्भीर जानलेवा बीमारी को हराने का हरसंभव प्रयास कर रही है। उसी प्रयास के तहत केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल को आरोग्य सेतु एप्प को लांच किया। देखते ही देखते ही देखते 15 दिनों के अंदर ही देश के 5 करोड़ से अधिक लोगों ने आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करके पूरी दुनिया को चौकाने का काम किया है।
वंही यह एप्प गूगल सर्च पर नंबर वन बना हुआ है। आरोग्य सेतु एप्प से लोगों को काफी उम्मीदें बढ़ गयी हैं। सुरक्षाकवच के रूप में लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। आरोग्य सेतु एप्प आजकल हर किसी के लिए चर्चा का विषय बना है। भारत सरकार ने आरोग्य सेतु एप्प को कोरोना वायरस के संक्रमित को रोकने के लिए उद्देश्य से बनाया गया है। यह एप्प लोगों को बताएगा कि आप किसी कोरोना संक्रमित शख्स के संपर्क में आए हैं या नहीं। इसके अलावा इस एप्प से आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आपको कोरोना संक्रमण का कितना खतरा है।


आरोग्य सेतु एप्प पर ई-पास की सुविधा को लेकर भी लोगों में चर्चाएं बनी हुई हैं। इस एप्प के जरिए अब आप को लॉकडाउन का ई-पास मिल सकेगा। इस बारे में आरोग्य सेतु एप्प पर नया सेक्शन ई-पास (e-pass) जोड़ा गया है। एप्प में दिख रही सूचना के अनुसार जल्द ही इस पर ई-पास की सुविधा शुरू होने वाली है। ऐसे में जरूरी काम से बाहर न निकल पाने वाले लोगों को बड़ी सहूलियत होगी।
आरोग्य सेतु एप्प का उत्तर प्रदेश में प्रचार-प्रसार भाजपा के नेता सोनू सिंह कर हैं उन्होंने बताया कि दो हफ्तों के भीतर उत्तर प्रदेश में 70 लाख से अधिक लोगों ने आरोग्य सेतु एप्प को डाउनलोड किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के सभी लोंगो को बधाई दी और कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया। 
युवा नेता  सोनू सिंह ने यह भी बताया कि आगामी दिनों में आरोग्य सेतु एप्प लोगों के निजी जीवन का हिस्सा बनेगा जैसे आज भीम एप्प के आने के बाद ही भारत में डिजिटल ट्रांसफर और बैंको के द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर का होना संभव हुआ।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image