अझुवा, कौशांबी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के दिलावरपुर की एक किशोरी अपने मामा के घर केन गांव में रहती थी कुछ दिन पहले अपने प्रेमी के साथ वह भाग गई थी अझुवा चौकी पुलिस ने गुरुवार को गायब किशोरी के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है
जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र के दिलावरपुर गांव निवासी शिवमूरत की बेटी रोशनी देवी अपने मामा के घर केन गांव में रहती थी 19 अप्रैल को वह अचानक फरार हो गई थी मामले में मामा ,विनोद सरोज ने पुलिस को तहरीर देकर गायब बालिका को बरामद करने की फरियाद की थी
बालिका को बरामद करने के लिए अझुवा चौकी इंचार्ज विजय कुशवाहा सक्रिय हुए और आरोपी युवक मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी ऐराया थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर को बालिका के साथ बरामद कर लिया है पुलिस ने बालिका का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद महिला थाना को सौप दिया है वही आरोपी युवक मोहम्मद समीर को अपराध संख्या153/20धारा 363,366 आईपीसी 718 पॉक्सो एक्ट के तहत लिखा पढ़ी कर अदालत में पेश कर दिया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।