अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ कस्बे की भलाई के लिए जुटे
अझुवा, कौशाम्बी। नावेल कोरोना वायरस(कोविड- 19 )का संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पूरा देश लॉक डाउन किया गया है।जिस वजह से कामगारों मजदूरों पल्लेदारों रिक्सा चालकों सब्जी फल का ठेला लगाने वालों के सम्मुख दो जून की रोटी मिलना मुश्किल हो गया है ऊपर से कोरोना महामारी का खौफ जिससे उबारने के लिए सरकार ने हर उस गरीब को नकद धन,राशन सहित हर वो काम कर रही है जिससे गरीब के घर रोटी का निवाला मिल सके ,सरकार के उस आशा और विस्वास को अधिशाषी अधिकारी अझुवा सूर्य प्रकाश गुप्ता तन मन धन से ऐसे लोगों की सेवा में लगे हैं
अधिशाषी अधिकारी ने बताया बेरोजगारों के लिए सरकार ने जो प्रोत्साहन योजना के तहत 1000 रु दिलवाने के लिए 1250 फार्म भरे जा चुके हैं जिनमे 950 फार्म सबमिट हो चुके हैं एक से दो दिन में इन लोगों के खाते में पैसा आ जायेगा शेष अभी हजारों फार्म और भरे जाने हैं शीघ्र ही उन्हें भेज दिया जाएगा !
जिन गरीब बेरोजगारों के राशन कार्ड नही बने थे उनका कार्ड बनवाकर राशन दिलवाया जा रहा है।इसी के साथ अभी और भी पात्र लोगों को चिन्हित कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा ।
नगर पंचायत परिक्षेत्र में कोरोना महामारी न फैलने पाए उसके लिए कार्यालय के सामने कैम्प लगाकर 62 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई कुछ को ककोढ़ा भेज दिया गया कुछ जिला अस्पताल में भेजे गए अन्यत्र प्रदेशो शहरों से आये श्रमिको को पता लगाकर उन्हें कोरोटाईन सेन्टरों में भेजकर बराबर मॉनिटरिंग की जा रही है उन्हें समुचित भोजन रहने की ब्यवस्था भी की गई।
सेनिटाइज का ब्रह्त प्रयास किया जा रहा है ---अधिशाषी अधिकारी।
अपने देखरेख में हर गली मुहल्ले की नालियों ,बस्ती आदि में सेनिटाइज करवा रहे है।अधिशासी अधिकारी की इतनी सक्रियता देखकर कस्बे की जनता बेहद प्रसन्न आ रही है।
हलांकि ईओ सूर्य प्रकाश गुप्ता ने नगर पंचायत के लोगों से पुरजोर अपील भी की।जब तक लॉक डाउन है कोई भी अनावश्यक न घूमे यदि बहुत आवश्यक हो तो मास्क य गमछा बांध कर जाएं।अपने हाथों को बार बार साबुन य हैंडवाश से धोते रहें।आंख कान नाक मुंह को बिना हाथ धुले न छुएं।खांसते छींकते समय अपने मुंह को रुमाल गमछा य टिशू पेपर से ढंके बाद में उसे डस्टबिन में डालें अपनी रोग प्रतिक्षमता बढ़ाने के लिए संतरा नींबू अदरक कालीमिर्च सोंठ और हल्दी का प्रयोग करे यदि घर पास पड़ोस में किसी को सर्दी जुकाम तेज बुखार सुखी खांसी आ रही है तो नगर पंचायत कार्यालय को सूचना दें ।सरकार द्वारा समय समय पर बताए गए नियमों निर्देशों का पालन करें ।कोरोना एक लाइलाज है और सुरक्षा ही बचाव है।