अलीगढ़ में बाजार बंद कराने गए पुलिसकर्मियों पर हमला, तीन घायल, भारी फोर्स तैनात
पुलिस की लैपर्ड बाइक में भी तोड़फोड़
अलीगढ़ । अलीगढ़ के भुजपुरा में बुधवार को लॉकडाउन के दौरान समय अवधि पूरी होने पर बाजार बंद कराने गए पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने हमला कर दिया। पथराव में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमलावरों ने पुलिस की लैपर्ड बाइक में भी तोड़फोड़ कर दी। मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।