असहाय जरूरतमंदों को तुरंत राहत सामग्री पहुंचाना हमारे सरकार का प्रमुख उद्देश्य : सांसद कौशल किशोर

लखनऊ।  7 अप्रैल, देश में फैली कोरोना वायरस की विभीषिका के मद्देनजर मंगलवार को मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर ने सरोजनी नगर विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न गांवों में सरकार व स्वयंसेवकों के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न राहत कार्यक्रम का जायजा लिया।
 इसी क्रम में सरोजनी नगर विधानसभा की बनी ग्राम सभा में सांसद कौशल किशोर ने असहाय जरूरतमंदों गरीबों को राशन सामग्री वितरित की। बनी गांव में वितरण के बाद म सांसद ने बंथरा क्षेत्र के हमीरपुर गांव में ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन व सब्जी के पैकेट वितरित किए। प्रशासन के द्वारा चलाई जा रहे सामुदायिक रसोई का भी सांसद कौशल किशोर ने निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए शासन प्रशासन को पूरी तरह से मुस्तैद किया गया है, अगर कहीं पर कोई भी व्यक्ति भूखा है उसके पास तक सरकार द्वारा चलाई जा रही राहत सामग्री नहीं पहुंच पा रही है तो तत्काल मेरे नंबर पर सूचित करें उसे तत्काल सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। ग्रामीणों से बात करते हुए उन्होंने सोशल डिस्टेंस पर बल देते हुए उन्हें जरूरी सावधानियां बरतनी का आग्रह किया। अवसर पर ग्रामीण अपने बीच में सांसद को पाकर भाव विभोर दिखे। सांसद कौशल किशोर के साथ मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी, राजकुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, पंकज तिवारी, प्रवीण अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image