अवैध पशुवध करते हुए 02 अभियुक्त गिरफ्तार व 50किलो भैसें का मांस व 02 अदद जिन्दा पडवा व काटने के उपकरण बरामद

जिला संवाददाता  // वीरेन्दर राव बहराइच 
बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच डा0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एव अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु सक्त निर्देश के क्रम मे  प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान  के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 24.04.2020 को समय करीब 08.30 बजे मुखविर की सूचना पर मोहल्ला कसाई टोला मे  अभियुक्त गण द्वारा भैसे का मांस काटते समय *50 किलो  मांस व 02 अदद जिन्दा पडवा एव पशुवध उपकरण क्रमशः 01 अदद कुल्हाडी ,1 अदद छूरी, एक  अदद इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ 02 अभियुक्तगण  1. सेबू पुत्र नसीर  2. एजाज पुत्र नसीर निवासीगण मोहल्ला कसाई टोला थाना कोतवाली नानपारा बहराइच को गिरफ्तार कर लिया गया एवं 3. मुन्ना पुत्र नसीर नि0गण कसाई टोला कस्बा नानपारा थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच भागने में सफल हो गया। जिनके विरुद्ध  थाना स्थानीय पर उक्त के सम्बन्ध मे  मु0अ0सं0- 222/2020 धारा 429/505/(1)(c)  भादवि 11(ठ) पशु क्रूरता अधि0पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है।


नाम पता अभि0गण
 1. मुन्ना पुत्र नसीर
2. सेबू पुत्र नसीर
3. एजाज पुत्र नसीर
नि0गण कसाई टोला कस्बा नानपारा थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच


बरामदगी का विवरणः- 
50 किलो भैसे का मांस व 02 अदद जिन्दा पडवा व काटने के उपकरण बरामद
गिरफ्तारी पुलिस टीमः-
1-उ0नि0 चन्द्रपाल यादव , थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
2.उपनिरीक्षक शिव कुमार यादव थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
3- हेड कांस्टेबल खुशीलाल शर्मा  , थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
4- कांस्टेबल रवि शंकर पांडे, थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
5- रि0का0 श्याम बिहारी यादव
,थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
6- कांस्टेबल नफीस अहमद थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image