लखनऊ। लॉक डाउन को देखते हुए टिकट गंज चौकी इंचार्ज संजीव चौधरी और बाजार खाला एस आई बलवीर सिंह ने चलाया मोतीझील कॉलोनी अनुपम नगर कब्रिस्तान गेट के पास चलाया चेकिंग अभियान
कोरोना वायरस और लाक डाउन को लेकर लोगों को किया जागरूक
सड़क पर बिना हेलमेट वा मास्क घूम रहे लोगों पर पुलिस ने किया कार्यवाही साथ ही दी चेतावनी
लखनऊ में कोरोना का कहर अपने चरम पर यह कैसा लाक डाउन दिन भर गलियों में लगा रहता है जमघट सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं
वही बाजार खाला थाना क्षेत्र के चौकी इंचार्ज संजीव चौधरी वाह बलवीर सिंह ने लोगों को दी हिदायत और कहा घर पर रहे सेफ रहे और कई लोगों के चालान भी किये।