बमबाजी करने वाले युबक को पुलिस ने दबोचा


प्रयागराज।  धूमनगंज थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ बमबाजी कर आतंक का पर्याय माने जाने वाले एक अपराधी को पुलिस चौकी राजरूपपुर के पुलिस जनों ने धुस्सा के एक खण्डहर में छिपे होने की जानकारी मिलने पर शातिर बम बाज को  गिरफ्तार कर लिया है 


शातिर बम बाज फिर कही बम बाजी करने के लिए निकला था और मौके की तलाश में खण्डहर में छिप गया था कि पुलिस ने बम सहित उसे गिरफ्तार कर लिया सोमवार की शाम राजरूपपुर क्षेत्र में फिर बमबाजी कर उक्त शातिर बम बाज ने लोगो के बीच दहशत फैलाई थी