कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के अर्का पुलिस चौकी अंतर्गत बरई बंधवा गांव में बाजार लग रही है कहीं पर प्रशासन घरों से निकलने ही नही देता है तो कहीं बाजारों को सजाने की मौन इजाजत भी दे देती है
आज बृहस्पतिवार को बरई बंधवा में फिर बाजार लगी थी इस बाजार में भीड़ थी और सोशल डिटेंश का ख्याल नही रखा गया क्या हम सब इस तरह से इस महामारी की बीमारी से बच पाएंगे यदि लाकडाउन का पालन ठीक ढंग से नही हुआ तो मरीज बढ़ सकते हैं
कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए कहीं पर प्रशासन मुस्तैद है तो कहीं बाजार लग रही है तो कहीं पर लोग घरों से निकलने को मजबूर हैं।