बीती रात शटर तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान किया पार

सिराथू चौकी क्षेत्र के मंझनपुर रोड पर संचालित थी साईं टेलीकॉम की दुकान।



कौशाम्बी।  सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू मंझनपुर रोड पर संचालित साईं टेलीकॉम की दुकान का शटर तोड़कर बीती रात चोरों ने तकरीबन डेढ़ लाख की चपत दुकानदार को बैठाई है।  दूसरे दिन घटना की जानकारी मिलने पर जब दुकान मालिक पहुंचा तो वहां का नजारा देख उसके होश फाख्ता हो गए। आनन-फानन उसने चोरी की घटना की लिखित तहरीर सिराथू चौकी इंचार्ज को सौंप दिया है। यहां बताना जरूरी होगा सिराथू मंझनपुर रोड  ब्लॉक के सामने संचालित हो रही साईं टेलीकॉम के नाम से मोबाइल शॉप की दुकान में बीती रात चोरों ने शटर मे लगे ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गये, दुकान मालिक अमित केसरवानी की बातों पर यकीन करें तो उसका कहना है कि चोरों ने कई महंगे मोबाइल के अलावा कीमती कैमरा सहित पुराने मोबाइल व अन्य कीमती सामानों को ले जाने में सफल रहे, दूसरे दिन घटना की जानकारी पड़ोसी ने जब अमित केसरवानी को दिया तो वह आनन-फानन दुकान पर पहुंचे वहां अंदर पहुंच कर देखा तो कई मोबाइल कैमरा गायब थे यह देख वह भौचक रह गये। उन्होंने इसकी लिखित तहरीर सिराथू चौकी इंचार्ज को दिया है तहरीर के माध्यम से उन्होंने बताया है कि तकरीबन चोरों ने डेढ़ लाख की चपत बैठाई है। उधर  चौकी इंचार्ज अपनी नेटवर्किंग का जाल बिछा दिए हैं हालांकि खबर लिखे जाने तक चोरों का सुराग नहीं लगा था सबसे बड़ा सवाल यह है की दुकान के सामने सीसीटीवी कैमरा भी लगा है हो सकता है कि चोरी का रहस्य सी टीवी कैमरा के माध्यम से खुल जाए और पुलिस चोरों तक पहुंच सकती है। बहरहखल चौकी इंचार्ज का कहना है कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा करेंगे।