भरवारी, कौशाम्बी। लॉक डाउन पुरे जिले में जनसेवा कर रहे जिला अल्पसंख्यक चेयरमैन तमजीद अहमद ने भरवारी नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी गिरीश चंद्र से मुलाकात की। मुख्य मुद्दों के केंद्र बिंदु में जो भी गरीब मजदूर की आर्थिक सहायता व उनके राशन सामग्री को लेकर जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनके राशन कि व्यवस्था की जाये। साथ ही अधिशाषी अधिकारी ने ऐसे लोगों का जिनका राशन कार्ड नही बना सूची में नाम नही है जिससे गरीब मजदूर लोग राशन से वंचित हो जाते है उन सभी लोगों का नाम मांग कर अनुमोदन के लिए जिला स्तर पे भेजने का आश्वासन दिया। साथ ही तमजीद अहमद ने कस्बे की गलियों में सनिटाइजेशन का मुद्दा उठाया गया जिस पर ईओ ने चिन्हित करके सैनिटाइजेसन करने का भरोसा दिया। इस दरम्यान वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद सिद्दीकी, अल्पसंख्यक कॉर्डिनटोर मक़सूद कुरैसी साथ रहे।
भरवारी नगर पालिका परिषद् के दो मुद्दों को लेके दो मुद्दों को लेके अल्पसंख्यक चेयरमैन तमजीद अहमद ने भरवारी ईओ से की मुलाकात