कौशाम्बी। लॉक डाउन के चलते चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने जरूरतमंदों को लगातार आज बुधवार को भी भोजन गाँव गाँव पहुँचा रहे है मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के माध्यम से विभिन्न गांव में भोजन को पहुचाया गया काजू मंडल अध्यक्ष राममिलन चौधरी व उनके सहयोगी मंडल महामंत्री योगेश यादव के माध्यम से बरकतपुर, सिरियावा, रसूलपुर बदले व बड़े गांव में प्रधान पति नरेश के माध्यम से जरूरतमंदों को मोहल्ले मोहल्ले में भोजन वितरित किया गया नगर पालिका परिषद भरवारी में अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद्र के माध्यम से जगह-जगह व प्रत्येक वार्ड के विद्यालय में परदेश से कमा कर गांव वापस आए हुए लोगों को जो आइसोलेशन में है उन्हें लगातार सुबह का खाना और शाम का खाना विवेक श्रीवास्तव के माध्यम से वार्ड के प्राथमिक विद्यालय में भोजन पहुंचाया गया व मूरतगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में मंडल अध्यक्ष मनोज शुक्ला के माध्यम से भोजन वितरित किया गया सराय अकिल में उमेश केसरवानी पूर्व मंडल अध्यक्ष व गोलू गुप्ता ने जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया मनौरी के मीरपुर गांव में विधायक आईटी सेल मनोज साहू के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया और पूरा मुक्ति चौराहे पर आने वाले जरूरतमंदों को पिंटू कुशवाहा के माध्यम से भोजन वितरित किया गया।
बिधायक की रसोई गरीबो के लिए बनी वरदान