कौशाम्बी। जरूरतमंदों को मंगलवार को भी रोज की तरह विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने भोजन अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से वितरित कराया। विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए लगातार भोजन व्यवस्था कराई जा रही है विधायक के द्वारा भेजे जा रहे हैं गांव गांव में लंच पैके लोगों के लिए लॉक डाउन में एक वरदान साबित हो रहा है। आज काजू मंडल में करुणेश त्रिपाठी व मंडल महामंत्री योगेश यादव और उपाध्यक्ष महेंद्र मौर्या के माध्यम से हौसी पकसराई ,गढ़वा, गौहानी मलाक भारत, भिखारी का पूरा, नगर पालिका परिषद भरवारी बल्लहा बरियावा व खपरा खन्देवरा, रामपुर में मंडल अध्यक्ष सराय अकिल राम बहादुर जयसवाल, उमेश केसरवानी के माध्यम से और चिल्ला साहबजी,कूड़ापुर, सैय्यदसरावा में मनोज साहू व पिंटू कुशवाहा के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन का पैकेट लोगो को वितरित किया गया विधानसभा के प्रत्येक गांव में भोजन पहुचाने की जिम्मेदारी विधायक ने अपने मीडिया प्रभारी सूरज यादव को सौपा है साथ ही कहा है कि जहां भी जानकारी मिले तत्काल अपने निजी वाहन से भोजन पहुंचाया जाए मेरी विधानसभा मेरा परिवार है मेरे परिवार में कोई भी भूखा नहीं रहने पाएगा।