सफीपुर, उन्नाव। रोज कमाने खाने वालो के साथ तमाम ऐसे परिवारो के साथ खाद्य सामग्री खत्म होती जा रही है जो किसी तरह खींचतान कर अपनी जिंदगी पार कर रहे है।ऐसे तमाम परिवारो को समाजसेवी घर तक भोजन राशन पहुचा रहे है। ब्लाक प्रमुख पुत्र जरूरतमंद लोगो को घर जाकर राशन उपलब्ध करा लाक डाऊन का पालन करने की अपील कर रहे।
देशव्यापी लाँक डाउन के बीच कोई भूखा न रहे इसके लिए जरूरतमंद तक खाना एवं राहत सामग्री पहुचाने का क्रम अनवरत समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जारी है प्रशासन भी अपने कमन्यूटी किचन से खाना तथा डिमांड पर राशन सामग्री पहुचा रहे है। सफीपुर ब्लाक प्रमुख रमा सिंह के प्रतिनिधि पुत्र आदित्य सिंह लाँक डाउन शुरू होते ही जरूरतमंद की मदद के लिए सेवा भाव से जुटे हुए है शहर की झुग्गी झोपड़ियों से लेकर गांव कूचों तक समर्पित भाव से लंच पैकेट,राहत सामग्री वितरित कर रहे है आज विकास खण्ड के कई गावों मे जाकर जरूरतमंद लोगो को राहत सामग्री एवं लंच पैकेट देकर लाक डाऊन का पालन करने की अपील कर रहे है। ब्लाक प्रमुख रमा सिंह ने कहा की लाक डाऊन मे कोई भी भूखा ना सोए इसके लिए जरूरतमंद लोगो तक राशन भोजन भेजा जा रहा है अगर कही कोई जरूरतमंद तक राशन नही पहुच रहा हो तो वह व्यक्तिगत जानकारी देकर घर पर ही राशन और भोजन मगा सकता है।इसके साथ ही विकास खण्ड मे कम्युनिटी किचेन का संचलन कर गरीब जरूरतमंद तक भोजन भेजने का काम किया जा रहा है।
ब्लाक प्रमुख पुत्र जरूरतमंद लोगो को घर जाकर राशन उपलब्ध करा लाक डाऊन का पालन करने की कर रहे अपील