ब्यापारी बन्धुओ ने  एसपी राहत कोष में दिया बाइस हजार

कौशाम्बी। पूरे विश्व मे कोरोना वायरस की महामारी के प्रकोप से उत्पन्न हुई स्थिति के बाद गरीबो की मदद को लोगो ने खुल कर हाथ बढ़ाया है जिले में प्रतिदिन गरीबो के बीच विभिन्न लोगो द्वारा भोजन पैकेट राशन सामग्री का बितरण किया जा रहा है सांसद विधायको के साथ तमाम ब्यापारियों ने भी इस आपात काल मे अपनी तिजोरी खोल कर गरीबो की मदद को आगे आये है 


भरवारी नगर के बड़े ब्यापारी राम लखन केशरवानी के पुत्र हर्ष केशरवानी और उनके भाई राज केशरवानी ने भी इस मुसीबत के समय गरीबो की मदद का फैसला किया और गरीबो की मदद को दोनों भाई आगे आये है


हर्ष केशरवानी चायल बिधायक संजय गुप्ता के प्रतिनिधि भी है और नगर के बड़े ब्यापारी है उन्होंने पुलिस अधीक्षक के राहत कोष में 22 हजार की रकम दी है इसी के साथ जरूरत मंद को 5000 मास्क बांटने  निर्णय किया है 


चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता के सुझाव पर मंगलवार को कौशांबी एसपी अभिनंदन को ब्यापारी बन्धुओ हर्ष केशरवानी और राज केशरवानी ने 22 हजार रुपये की रकम राहत कोष में दान किया। इसके अलावा नगर पालिका के कई वार्डों में फेस मास्क लोंगो को वितरित किया।ब्यापारी बन्धुओ के चाचा  शिव लखन केशरवानी ने भी जिलाधिकारी राहत कोष में पहले ही सहयोग राशि दिया है।