कौशाम्बी। पूरे विश्व मे कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते फैली महामारी के बाद देश मे आपातकाल लागू कर लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है जिस पर लोगों को घरों में रहने की अपील की गई इस स्थिति में सब से खराब स्थिति रोज कमाने खाने वालो की हो गयी कमाई बन्द हो जाने से उनके चूल्हे नही जल रहे हैं जिस पर विधायक सांसद अधिकारियों के साथ तमाम स्वयं सेवी संस्था और व्यापारी नेताओ ने गरीबो की मदद को हाथ बढ़ाया और लोगो को राहत सामग्री पहुचाई जाने लगी
गरीबो के घरों में दिक्कत को देखते हुए ब्लाक प्रमुख चायल सोनू कुमार के द्वारा कोइलहा गांव के सैकड़ो गरीबो को चावल,आटा,आलू ,माक्स और डिटाल साबुन आदि सामान दिया गया इस मौके ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि वीरेंद्र पासी
उप निरीक्षक रामलोचन साहू, सिपाही मुकेश खरवार राजू,मोनू पासी,ज्ञान शंकर पाण्डेय, आदि लोग मौजूद थे उन्होंने कहा कि यह राहत सामग्री विधायक चायल संजय गुप्ता के प्रेरणासोत से बाटा गया है।