चायल विधानसभा में बिधायक ने बंटवाया घर घर भोजन

कौशाम्बी। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार निशुल्क भोजन वितरण के क्रम में आज संजय कुमार गुप्ता विधायक चायल ने अपनी रसोई से हजारो जरूरतमंदों के लिए भोजन बनवाकर लंच पैकेट के माध्यम से अपने पूरे विधानसभा के विभिन्न गांव में अपने भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से और जिले के प्रशासन के सहयोग से सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए जगह-जगह पर भोजन वितरण करवाया गया 


इसी क्रम में विधायक संजय कुमार गुप्ता जी ने कहा कि कोरोना जैसी संक्रामक महामारी का प्रकोप हमारे पूरे देश में लगातार बढ़ रहा है इसकी रोकथाम के लिए लॉक डाउन बहुत ही आवश्यक है देश प्रदेश से घर लौट रहे लोगों को ग्राम सभाओं की प्राथमिक विद्यालयों में लगातार 14 दिनों के लिए रखा जा रहा है इसका ख्याल रखते हुए बाहर से आए हुए लोगों को प्रतिदिन भोजन का पैकेट हमारे कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुंचता रहेगा आप सभी के सहयोग से निश्चित रूप से कोरोना हारेगा और इंडिया जीतेगा।


विधायक श्री गुप्ता के द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका गिरीश चंद्र, लिपिक बबलू गौतम व विवेक श्रीवास्तव के माध्यम से नगर पालिका परिषद के विभिन्न वार्डों में प्रतिदिन सभी वार्डों के प्राथमिक विद्यालय में चिन्हित कर लोगों को लंच का पैकेट दोनों पहर का बांटा गया। जिला मंत्री उमेश केसरवानी के नेतृत्व में फकीराबाद के खरका मोहल्ला, मुस्तफाबाद, उमरवाल ,पिपराहटा बडा व छोटा, में जरूरतमंदों को भाजपा टीम के माध्यम से विधायक द्वारा बनवाए गए लंच पैकेट को वितरित किया गया मंडल अध्यक्ष राममिलन चौधरी व मंडल अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल के नेतृत्व में मालक भारत मनौरी, चायल, तिल्हापुर, गिरिया खालसा, जलालपुर साना सहित कई गावों में जरूरतमंदों को लंच पैकेट वितरण करवाया गया ।