रोहनिया। श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी महोदय व श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय जनपद वाराणसी द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेंकिग तथा लाकडाउन व कोरोना ड्यूटी के अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी रोहनियाँ महोदय के नेतृत्व में बुधवार को करसड़ा बाजार में पुरुषोत्तम इण्टर कालेज के बगल पेड़ की आड़ से समय चौकी प्रभारी अखरी थाना रोहनिया उ.नि. नीरज कुमार ओझा मय हमराही कर्म0गण द्वारा अवैध गांजा 484 ग्राम एवं विक्री के 1500/रु0 तथा करसणा निवासी अनिल पाल नामक एक अभियुत्त को गिरफ्तार किया।
चेकिंग के दौरान गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार