भीड़ को शाखा प्रबंधक ने लिया संज्ञान सभी को दिया टोकन कहा अब आप लोग छाया में बैठ कर करे अपनी बारी का इंतजार।
भरवारी, कौशाम्बी। भरवारी नगर पालिका परिषद के भारतीय स्टेट बैंक में आज सोमबार का दिन होने की वजह से अत्यधिक भीड़ हो गयी अत्यधिक भीड़ हो जाने की वजह से बैंक के बाहर व सड़क पर ग्राहकों की लंबी कतार लग जाने से रास्ता अवरुद्ध हो गया अधिक भीड़ होता देख शाखा प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने भीड़ के मामले को संज्ञान लेते हुए ततकाल टोकन सिस्टम लागू किया
उन्होंने ग्राहको से कहा कि अब आप लोग छाया में बैठ कर अपनी बारी का इंतजार करिए सभी को बीस बीस की संख्या में लोगो को अंदर बुलाकर सभी का कार्य किया गया
जिससे ग्राहकों में शाखा प्रबधक के दयालु व कृपालु स्वभाव को देख लोगो ने उन्हें बहुत ही आशीष व आशीर्वाद देते हुए कहा इस चिल चिलाती धूप में लोगो को धूप से बचाते हुए सभी का मन मोह लिया इस मौके पर शाखा प्रबंधक सुरेन्द्र प्रताप सिंह अजय रस्तोगी ओमनीश खरे कु फात्मा राजकुमार अशोक कुमार व बैंक के गार्ड लोग अपनी ड्यूटी पर डटे रहे।