दरवाजा तोड़कर 8200 नगद सहित कपड़ो पर चोरो ने साफ किया हाथ

मालिक के जाग जाने पर एक चोर भागने में सफल रहा वही एक चोर पकड़ा गया पकड़ा गया चोर थाना सराय अकिल का रहने वाला है।


भरवारी, कौशाम्बी।  कोखराज थाना अन्तर्गत कस्बा भरवारी के पुरानी बाजार निवासी नरोत्तम लाल पुत्र लल्लू लाल के घर में शुक्रवार की रात दो चोरो ने दीवाल पर चढ़ कर घर के अंदर घुसे और घर के भीतर का दरवाजा तोड़कर बक्से में रक्खा 8200 नगद व कपड़ो पर हाथ साफ कर दिया 


आहट पाकर इसी बीच मालिक की नींद खुली और उनके जाग जाने व शोर मचाने पर एक चोर रुपये लेकर भागने में सफल रहा वही दूसरा चोर मौके पर ही पकड़ा गया पूछताछ में चोर ने अपना नाम तारिक निवासी सराय अकील बताया 


वही दूसरा चोर रोही निवासी शेखू बताया जो रुपये लेकर भागने में सफल रहा पुलिस उक्त भागे चोर की तलाश में जुटी है वही पकड़े गए चोर को लिखा पढ़ी करके पुलिस ने चालान कर दिया।