डीएम व एसपी ने किया केशवापुर व अचैलिया हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन का निरीक्षण

जिला संवाददाता  // वीरेन्द्रर राव बहराइच 
बहराइच 24 अप्रैल। तहसील महसी अन्तर्गत कोतवाली देहात के ग्राम केशवापुर व तहसील कैसरगंज थाना रानीपुर अन्तर्गत शेल्टर होम राजकीय बालिका इण्टर कालेज अचैलिया हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन का जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों से कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण के दृष्टिगत हाॅट स्पाट की बैरीकेटिंग, शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप सुरक्षात्मक प्रोटोकाल एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
हाॅट स्पाट केशवापुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री कुमार ने उप जिलाधिकारी महसी को निर्देश दिया कि हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट में लाॅकडाउन का पूरी कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के भी माकूल बन्दोबस्त किये जायें। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि प्राथमिक विद्यालय केशवापुर के भवन की पर्याप्त साफ-सफाई करा दी जाये तथा पेयजल तथा शौचालय इत्यादि को दुरूस्त हालत में रखा जाय। निरीक्षण स्थल पर विलम्ब से पहुॅचने पर जिलाधिकारी श्री कुमार ने प्रभारी चिकित्साधिकारी तेजवापुर डाॅ. अभिषेक अग्निहोत्री के प्रति कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। 
इसके पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शेल्टर होम राजकीय बालिका इण्टर कालेज अचैलिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. प्रत्युष सिंह से यहाॅ पर आवासित व्यक्तियों के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं स्वास्थ्य परीक्षण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी आवासित व्यक्तियों का प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण किया जाय। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, उप जिलाधिकारी महसी एस.एन. त्रिपाठी व कैसरगंज के बाबू राम, पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी शंकर प्रसाद, बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव, बी.डी.ओ. तेजवापुर सी.बी. यादव व फखरपुर के तेजवन्त सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image