देश में कुल संक्रमितों की संख्या 8356 हुई, अब तक 273 की मौत

महाराष्ट्र के मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना वायरस पॉजिटिव के 15 नए मामले सामने


राजस्थान में 51 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 751 हुई, नेपाल में तीन भारतीय कोरोना पॉजिटिव
उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से कोई केस नहीं


नई दिल्ली ।     देश में लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आज राजस्थान में 51 और मुंबई के धारावी में 15 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 909 मामले सामने आए हैं और 34 मौतें हुई हैं। इसी के साथ देशभर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8356 हो गई है। इसमें 7367 सक्रिय हैं, 716 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक देश से बाहर चला गया है, जबकि 273 लोगों की मौत हुई है। वहीं, चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। महाराष्ट्र के मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना वायरस पॉजिटिव के 15 नए मामले सामने आए हैं। धारावी में अब तक कुल 43 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और चार लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 51 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 15 मामले बांसवाड़ा से, आठ बीकानेर, एक चूरू, 15 जयपुर, एक जैसलमेर, आठ जोधपुर, एक सीकर और दो हनुमानगढ़ से हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 751 हो गई है। नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार,नेपाल के परसा जिले के बीरगंज में क्वारंटीन में रखे गए तीन भारतीयों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद नेपाल में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। झारखंड के रांची में राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई। यह उन आठ लोगों में शामिल था, जिन्हें हिंदपीढ़ी इलाके से आइसोलेशन वार्ड में लाया गया था। राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक दो लोगों की मौत हुई है। डॉ. विजय बिहारी, सिविल सर्जन, रांची ने इसकी पुष्टि की है।