देश में कुल संक्रमितों की संख्या 9152 हुई, अब तक 308 की मौत

महाराष्ट्र में 82 नए मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 2064
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अधिकारियों के साथ बैठक की


नई दिल्ली ।     देश में लॉकडाउन के बीच कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9152 हो गई है। इनमें 7987 सक्रिय हैं, 856 स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 308 लोगों की मौत हो गई है। आज नागालैंड में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला सामने आया है। वहीं, महाराष्ट्र में 82, उत्तर प्रदेश के आगरा में 30, गुजरात में 22, मध्यप्रदेश के इंदौर में 22, आंध्र प्रदेश में 12, राजस्थान में 11 और मुंबई के धारावी में चार नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज राज्य में 82 नए मामले सामने आए हैं। इनमें मुंबई में आज सामने आए 59 मामले भी शामिल हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2064 हो गई है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज दिल्ली के शास्त्री भवन में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की। आंध्र प्रदेश के कोविड-19 नोडल अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 12 नए मामले सामने आए हैं। इनमें गुंटूर में आठ, चित्तूर में दो और कृष्णा और पश्चिम गोदावरी में एक-एक मामले शामिल हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोनो वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 432 हो गई है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image