देश में लाक डाउन का 15 दिन ग्राम सभा में नहीं दे रहे साफ सफाई का ध्यान

 मंझनपुर, कौशांबी। मंझनपुर तहसील के  ग्राम  सभा में साफ सफाई  नालियों की न करने की वजह से नालियां चोक हो गई है जिससे पानी रोड पर आ जाता है और मच्छर कीटाणु पैदा हो जाते है एक तरफ कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से पूरा भारत देश जूझ रहा है जिसके चलते पूरा भारत लाक डाउन कर दिया गया है  


ऐसी गम्भीर बीमारी से बचने के लिए सरकार ने लोगो को साफ सुथरा रहने के साथ लोगो से एक मीटर की दूरी बनाए रखने को कहा है ऐसी गम्भीर बीमारी के चलते डी एम ने सभी ग्राम प्रधान को अपने अपने ग्राम सभा में साफ सफाई रखने के लिए कहा है लेकिन  जिलाधिकारी का आदेश नहीं मानते इस गांव में गंदगी ब्याप्त है जिससे तमाम तरह की बीमारी रूप धारण कर सकती है।