देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 33050 हुई, अब तक 1074 की मौत


केरल के एक अस्पताल में सामाजिक दूरी की उड़ी धज्जियां, दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े चार और व्यापारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव।
आईटीआई, कटक ने स्वास्थ्यकर्मियों की मदद के लिए बनाया रोबोट, एएसआई हरजीत सिंह अस्पताल से मिली छुट्टी


नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1718 नए मामले सामने आए हैं और 67 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 33,050 हो गई है, जिसमें 23,651 सक्रिय हैं, 8,325 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1074 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच केरल के एर्नाकुलम में एक जनरल अस्पताल में लोगों ने सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) की धज्जियां उड़ाईं। केरल में अब तक कोरोना संक्रमित के कुल 495 मामले सामने आए हैं जिनमें 123 सक्रिय हैं। दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े चार और व्यापारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। सब्जी मंडी में अब तक कुल 15 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। आजादपुर मंडी के अधिकारी ने यह जानकारी दी। ओडिशा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कटक ने एक रोबोट विकसित किया है। यह रोबोट फ्रंटलाइन पर काम कर स्वास्थ्यकर्मियों की मदद करेगा। इस रोबोट को बनाने के लिए सैक रोबोटिक्स लैब की मदद ली गई है। केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि कोरोना से बचाव में सामाजिक दूरी अहम है, उसमें रोबोट सहायता कर रहे हैं। हमें इस तरह की नई खोज को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। एएसआई हरजीत सिंह को आज चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर से छुट्टी दी गई। 12 अप्रैल को पंजाब के पटियाला सब्जी मंडी में कर्फ्यू लागू करने के दौरान झड़प में उनका हाथ कट गया था, बाद में उसे दोबारा जोड़ा गया। डीजीपी पंजाब ने उन्हें पंजाब पुलिस के लिए उनके बेटे का नियुक्ति पत्र सौंपा। पिछले 12 घंटों में पुणे जिले में 127 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिले में अब कुल पॉजिटिव मामले 1722 हो गए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिका डॉ.भगवान पवार ने यह जानकारी दी।