देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 23077 हुई, अब तक 718 की मौत


दिल्ली में अब तक कुल 2376 संक्रमित, कलाकारों ने यमराज और चित्रगुप्त का भेष धारण कर किया जागरूक
महाराष्ट्र में कोरोना रोगी होने के संदेह में एक व्यक्ति से मारपीट, मौत
तमिलनाडु में वाहन के ई-पास लेने के लिए उमड़ी भीड़


नई दिल्ली ।    देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1684 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 23,077 हो गई है, जिसमें 17,610 सक्रिय हैं, 4749 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 718 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, आज राजस्थान में 36 और बिहार में छह नए मामले सामने आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायत राज दिवस के अवसर पर ई-ग्रामस्वराज पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन का उद्घाटन किया। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने सिखाया है कि हमें आत्मनिर्भर बनना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायत राज दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के सरपंचों से बातचीत कर रहे हैं। पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद हैं। तोमर ने कहा कि पीएम आज दो कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे। केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम आईसीएमआर से अच्छी किट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हमने कुछ किट का ऑर्डर भी दिया है। एक बार जब हमें परीक्षण किट प्राप्त हो जाएगा, तो हम उन्हें मान्य कर देंगे और जब हम किटों की गुणवत्ता की पुष्टि कर लेंगे, तो हम एंटीबॉडी परीक्षण करेंगे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण शहर में कोरोना रोगी होने के संदेह में 34 वर्षीय एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया जिससे वह गटर में गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि उसके खांसने के बाद कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह एक गटर में गिर गया और उसकी मौत हो गई। खड़कपाड़ा पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2376 है जिसमें से कल 128 नए मामले आए थे। कल 84 लोग ठीक हुए और अब तक कोरोना से कुल 808 लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय 1518 सक्रिय मामले हैं जिसमें से 23 मरीज आईसीयू में हैं और आठ वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे प्लाज्मा इलाज के कोरोना मरीजो पर शुरुआती सकारात्मक नतीजों की जानकारी मीडिया को देंगे।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image