देशभर में संक्रमितों की संख्या 14378 हुई, अब तक 480 लोगों की मौत


यूपी में 98 कोरोना पॉजिटिव पाए गए, नागपुर में कोरोना के चार नए मामले, राजस्थान में 41 नए मामले, दो की मौत, उत्तराखंड में तीन नए मामले


नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकी अच्छी बात यह है कि भारत अभी तक तीसरे स्टेज में नहीं आया है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 14,000 के आंकड़े को पार गई है। पिछले 24 घंटे में 991 नए मामले सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 14,378 हो गई है। जिसमें 11,906 सक्रिय हैं, 1992 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 480 लोगों की मौत हो गई है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के अनुसार, शुक्रवार को कोरोना के 1062 सैंपल्स की जांच की गई थी, जिसमें से 98 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नागपुर महानगर पालिका के अनुसार, यहां  कोरोना पॉजिटिव के चार नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ नागपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव कुल संख्या 63 हो गई है। जिसमें 12 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश के मेरठ के एसएसपी और एडीजी की पत्नी ने सामुदायिक रसोई में खाना बनाया, इस रसोई में तैयार खाना जरूरतमंद लोगों और लोगों की सेवा में तैनात पुलिसकर्मियों में बांटा जाएगा। एसएसपी की पत्नी रिचा सहानी कहती हैं जिसने वर्दी पहन ली उसके लिए देश पहले होता है और ये उनके काम का हिस्सा है। कर्नाटक के कलबुर्गी के उपायुक्त शरत बी ने आदेश दिया है कि गुलबर्गा विश्वविद्यालय और कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रावासों को अस्थायी तौर पर क्वारंटीन सेंटर में बदला जाए। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में आज कोरोना पॉजिटिव के 42 नए मामले सामने आए हैं और जयपुर में दो लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1270 हो गई है और अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। जिन दो लोगों की आज मौत हुई है उनमें से एक मरीज को पुरानी किडनी की बीमारी थी और दूसरे को मधुमेह था।