नई दिल्ली, दो अप्रैल। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने निजामुद्दीन क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने के लिए एक अभियान शुरू किया है।
निजामुद्दीन क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के लिए एक हॉटस्पॉट (जहां संक्रमित लोगों की संख्या ज्यादा है) बनकर उभरा है।
डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने का काम बृहस्पतिवार को शुरू किया गया।
उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों को मास्क और दस्ताने उपलब्ध कराकर इस प्रक्रिया में शामिल किया गया है।
दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में पिछले महीने भाग लेने वाले 53 लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है।