करारी, कौशाम्बी। विकास खण्ड मन्झन्पुर के ग्राम सभा तैय्यब पुर मन्गौरा के प्राथमिक विध्याल्या मे प्रदेश से आए लगभग 27लोगों क़ो सुबह शाम बराबर भोजन मिलने से काफी खुश नजर आरहे हैं वहीं इस तरह के स्वादिष्ट भोजन मिलने घर क़ी याद नहीं आरही है ! घर वालों से अपनी हालात के बारे मे काफी संतुष्ट होने क़ी बात से गांव के घर वाले प्रधान का शुक्रिया अदा क़िया है वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फौजी राज बहादुर अपने इस कार्य क़ो पुन्न का कार्य बताकर अपने आपको सौभग्य समझे हैं वहीं गांव मे गरीब मजदूरों क़ो योगी सरकार द्वारा दिया जारहा है ! जिसे गरीब मजदूर क़ो चिन्हित कर सभी नाम चयन कर सूची उच्च अधिकारी क़ो भेज कर गरीब के खाते मे पैसा भेजवाने का काम क़िया प्रधान का यह भी कार्य गांव वालों क़ो काफी भा गया है ! बता देन्कि स्कूल मे प्रदेश से 27लोग आए हैं जो दिल्ली , बाम्बे , सहित अन्य जगह से कमाकर वापस आने पर घर जाने नहीं दिया गया और पास के स्कूल मे खाना पीने का पूरा इंतेजाम क़िया गया है ! ग्राम विकास अधिकारी अतुल कुमार व ग्राम रंजना देवी ने गांव मे किसी भी कोई चीज क़ी कमी नहीं होने दिया जाएगा इसके लिए प्रतिदिन गांव के गरीब पर निगरानी बनाए हुवे हैं ! प्रधान के कार्य से जो काफी संतुष्ट व सराहनीय कार्य से गांव के लोग संतुष्ट नजर आए !
दोनो वक्त के खाना से संतुष्ट हुवे प्रदेश से गांव आय लोग