फिर भी भारत देश में क्यों पेट्रोल डीजल के दाम आसमान पर
कौशाम्बी। दुनिया में कच्चे तेल के दाम ने ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की है पहले कभी ऐसी गिरावट दर्ज नहीं की गई लगभग 70% कच्चे तेल में गिरावट दर्ज की गई उसके बावजूद देश में पेट्रोल डीजल के दाम उसी तरह आसमान पर तने हुए हैं
केंद्र में बैठी मोदी सरकार से ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन महानगर अध्यक्ष अफसर महमूद वा युवा महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद मंदर ने यह मांग की है कि ऐसे कठिन समय लॉक डाउन में कारोबार व्यवसाय पूरी तरह ठप है लोग पहले से महंगाई की मार झेल रहे हैं लोगों के पास पैसे नहीं हैं और कच्चे तेल में भारी गिरावट आने के बावजूद देश में पेट्रोल के दाम कम क्यों नहीं हो रहे हैं
उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम कच्चे तेल पर निर्भर करता है जब कच्चे तेल का भाव गिरता है तो देश और दुनिया में पेट्रोल डीजल के भाव भी गिरते हैं मगर अफसोस केंद्र में बैठी मोदी सरकार बड़ा मुनाफा कमाने के चक्कर में देशवासियों को राहत नहीं पहुंचाने का काम कर रही है यह कठिन समय देशवासियों को राहत देने का है ना कि उनकी जेब पर चोट मारने का है
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री से हम सब यह मांग करते हैं कि जनहित देखकर बड़ा मुनाफा छोड़िए और देशवासियों को राहत पहुंचाई जाए पेट्रोल एवं डीजल के दाम कम किया जाए ताकि आम जनता को लाभ मिल सके और वह राहत की सांस ले सके l