रविवार बंदी पर भी सराय अकिल नगर पंचायत के पूरे कस्बे मे हो रहा हैसेनेटाईज।
कस्बाइयो ने ई ओ के कार्य क़ो बताया काफी सराहनी कार्य।
करारी, कौशाम्बी रविवार बंदी पर भी नगर के अधिशाषी अधिकारी लाल जी यादव ने सराय नगर पंचायत के कर्मियों क़ो आदेश देते हुवे कहा नगर के विभिन्न मुहल्लों मे सेनिटाईज करें ! कर्मी द्वारा निर्देश का पालन करते हुवे कस्बे के विभिन्न मुहल्ले मे नगर क़ी वाहन मे मशीन प्रेशर से पूरे कस्बे क़ो
सेनेटाईज क़िया जा रहा है ! और नगर के ई ओ द्वारा बार बार लोगो से अपील क़िया जा रहा है कि किसी भी तरह से इस लॉक डाउन मे हम सब मिलकर कोरोना क़ो मात देने के लिए सहयोग करें ! घर से किसी भी हालात मे ना निकले अगर जरूरत पर निकलें भी तो मुंह मे मास्क , और हाथ मे ग्लब्स जरूर लगाएं और इस बीमारी के बारे मे जागरूक बने ! बता दें कि सराय अकिल नगर पंचायत मे अन्य नगर पंचायत से कुछ ज्यादा ही इस पर काम तेजी से लाई है ! इसी लिए रविवार बंदी पर नगर के समस्त स्टॉप क़ो रोक कर इस दिन भी सफाई कार्य , दवा छिड़काव , फांगिंग करना , और सेनेटाइज पूरे कस्बे मे घूम घूमकर क़िया जा रहा है ! उधर नगर अध्य़क्ष शिवदानी ने ई ओ के इस कार्य क़ो सराहा है और उन्होने भी वार्ड पर पैनी नजर बनाए हैँ और गरीबों कि हालत पर गौर करते हुवे ! उनके खाने पीने के समान मुहैय्या करा रहे हैँ कस्बे मे ई ओ लाल जी यादव के इस पहल से कस्बे के लोग काफी उत्सुक नज़र आरहे हैँ और घरों मे बड़ाई का तांता लगा रहे हैँ !
एक भी घर सेनेटाईज से छूटने ना पाए ....लाल जी यादव