अझुवा कौशाम्बी। वैष्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉक डाउन के मद्देनजर कामगारों रोज कमाने खाने वालों गरीबों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला के लाभार्थियों के लिए 3 माह निः शुल्क रसोई गैस देने का एलान किया है।
शिवशंकर गैस एजेंसी अझुवा के संचालक ने बताया की ग्राहकों के खाते में सरकार ने एक महीने की गैस लेने का धन आवंटित कर दिया है ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से गैस बुकिंग कराएगा जिसमे एक ओटीपी आएगी वो ओटीपी और गैस का मूल्य एजेंसी में उपभोक्ता जमा करेगा उसके बाद ही उसे रसोई गैस मिल पाएगी
एजेंसी संचालक ने कहा कि यदि किसी उपभोक्ता का मोबाइल बंद है या बदल गया है तो kyc फार्म भरकर गैस एजेंसी कर्मचारी को उपभोक्ता उपलब्ध कराए।
वहीं मुफ्त की रसोई गैस पाने की चाहत में उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसी के सामने बहुत भीड़ लगा ली गैस एजेंसी पर सोसल डिस्टेंसिंग की अवहेलना होने की सूचना पाकर चौकी इंचार्ज हमराहियों के साथ पहुंचकर डंडे फ़टकाते हुए भीड़ को तितर बितर किया
चौकी इंचार्ज ने कहा कि सोसल डिस्टेंस का सभी को पालन करना होगा भीड़ कहीं भी इकट्ठा नही होने दी जाएगी सभी को लॉक डाउन के निर्देशों को मानना होगा।