गंदगी से परेशान है सिराथू तहसील के चकिया गांव के लोग

कौशांबी। सिराथू तहसील क्षेत्र के मलाक पिंजरी ग्राम सभा के मजरा चकिया गांव की नालियों में बजबजा रही गंदगी को सफाई कर्मियों ने निकालकर सड़क की पटरियों पर एक सप्ताह पूर्व रख दिया है 


नालियों से निकाली गई यह गंदगी सड़कों गलियों पर कीचड़ युक्त फैल कर सूख चुकी है जो  उड़ उड़ कर गांव के लोगों के घरों के अंदर पहुंच रही है जिससे गांव के लोग परेशान हैं 


नाली के अंदर की गंदगी सड़क पर रखने के बाद यह गांव गंदगी से और बज बजा उठा है कई बार ग्रामीणों ने नाली से निकाले गए कीचड़ को गांव के बाहर फेंकने के लिए सफाई कर्मी को कहा लेकिन सफाई कर्मी गांव में नाली से निकाली गई गंदगी को गांव के बाहर फेंकने को तैयार नहीं है।