कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष तलत अजीम ने गरीब लोगो को बांटे राहत समाग्री।
कसेंदा, कौशाम्बी। कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व चायल तहसील से कांग्रेस पार्टी के प्रत्यासी रहे तलत अज़ीम के सौजन्य से आज भी प्रत्येक दिवस की तरह आज भी उन्होंने ने कसेंदा के आस पास के गांव में जाकर सभी गरीब,असहाय,व दैनिक मज़दूरों को खाद्यान्न का पैकेट दिया गया। और सभी गरीब मजदूरों से कहा कि अगर किसी को किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो वह मुझसे सीधे मेरे नम्बर पर संपर्क करें।
आज सभी गरीबों को राशन में 10 किलो आटा,5 किलो चावल 5 किलो आलू,1 किलो तेल,1 किलो दाल,नमक, मसाला साबुन व बच्चों के लिए बिस्किट्स व चिप्स आदि बटवाया गया। जिसमें 250 लोगो को खाद्यान्न का पैकेट दिया गया
इसी के साथ प्रशासन के साथ मिलकर गरीब राहगीर व असहाय लोगो को खाने की पैकेट व मास्क भी वितरण किया इस विषम परिस्थिति में गरीबो के लिये मसीहा बन कर उभरे श्री तलत अज़ीम के लिए लोगो ने उनके सराहनीय कार्य की प्रशंसा की व उन्हें नेक दिल कहा लोगों ने यह भी कहा कि आप ने हम गरीबों को मुसीबत में खाने पीने की व्यवस्था की है इसके लिए हम अभी आप को दुआ देते है कि आप के जीवन में हमेशा खुशियां ही खुशियां हो।