गरीबो की मदद के लिए आगे आये समाजसेवी  मो खालिक

पिण्डरा। कोरोना महामारी से लाक डाउन के चलते पिण्डरा सहाबनपुर में गरीब परिवारों की समस्याओं को देखते हुए  गांव के ही समाजसेवी मो ख़ालिक़ से नहीं   देखा गया इन गरीबो के आंसू 


 लॉक डाउन के चलते सभी के धंधा रोजगार व मजदूरी बन्द है पड़े हैं ऐसे में खाने के लिए गरीब मजदूर असहाय विकलांग  विधवाओ के सामने अंधेरा जैसे हालात बने हैं ऐसे वक्त में भी फरिश्ते जैसे इंसान भी हैं जो लोगो के बुरे वक्त में काम आते है 
ऐसे ही हमारे समाजसेवी मो खालिक अपने स्तर से गरीब व असहाय विकलांग व्यक्तियों को जिनके घर पर खाने पीने को कुछ भी भी था ऐसे तमाम लोग है जिन्हे मो खालिक ने लगभग 250  परिवारों को खाद्यान्न वितरण किये जिसमे 10 किलो गेहू 5 किलो चावल 5 किलो आलू   1 किलो सूजी  1 किलो चीनी दिए 
गरीब मजदूरों ने  खाद्यान्न पाकर मो खालिक का शुक्रिया अदा किया और ईश्वर ने उनकी लम्बी आयु की कामना की।