फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर पाया आग में काबू।
अझुवा कौशाम्बी। सैनी कोतवाली के टाण्डा गांव के सुरेंद्र ओझा की बहू शुक्रवार को घर मे खाना बना रही थी अचानक गैस सिलेंडर के सप्लाई पाइप में आग लग गयी शोर सुनकर परिवार के लोग दौड़े तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी आनन फानन में पुलिस गैस एजेंसी और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
सुरेंद्र ओझा के मुताबिक पिछले दिन ही सिलेंडर बदला गया था इस हादसे में घर का काफी कीमती सामान नकद रुपया गेहूं आटा बिस्तर जल गया है उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है की बहू अपनी चतुरता से बंच गयी ।
गैस कंपनियों पर जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए अभी एक दिन पहले ही नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नं 7 निवासी शंकर अग्रहरि और उनकी बहू खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से झुलस गए है और जीवन मौत से जूझ रही है।