जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

खुफिया एजेंसियों को शोपियां में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर जवाबी कार्रवाई की


श्रीनगर।  जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अभी यहां आतंकी छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को कश्मीर संभाग के शोपियां जिले में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद आनन-फानन में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अभी ऑपरेशन जारी है।वहीं, इससे पहले गुरुवार को सेना की इंजीनियरिंग रेजीमेंट ने मेंढर सब डिवीजन के बालाकोट और कृष्णा घाटी के ग्रामीण क्षेत्रों में कई घरों के पास पड़े छह पाकिस्तानी मोर्टार शेलों को बारी-बारी से विस्फोट कर नष्ट कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image