कौशाम्बी। कोखराज थाना अंतर्गत चकिया गाँव में आज मंगलवार को कोरोना जैसी भयंकर महामारी को देखते हुए जन सत्तादल के कार्यकर्ता पवन पाण्ये की अगुवाई में पंचम पटेल व मनीष आदि कार्यकर्ताओं न गरिबों व असहाय लोगों में माँक्स वितरण किया व अपनी देखरेख में गाँव को पुरी तरह से सेनेटराजर करवाया।
और वहीं गाँव के सभी लोगों से यह भी कहा की आप लोग घबरायें नहीं जन सत्तादल हर परिस्थिति में हर समय आपके साथ है।
जन सत्तादल के कार्यकर्ता पवन पाण्ये की अगुवाई में पंचम पटेल व मनीष आदि कार्यकर्ताओं न गरिबों व असहाय लोगों में माँक्स वितरण