प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अवगत कराया है कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण फैल रही महामारी को आपदा घोषित करते हुये लाॅकडाउन की निषेधाज्ञा जारी है। लाॅकडाउन के दौरान मेडिकल प्रकरणों व जरूरतमंद लोगों के जनपद से बाहर जाने व आने हेतु पास निर्गत करने के लिये अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को नामित किया था किन्तु अपर जिलाधिकारी के पास कार्यो की अधिकता के कारण इस प्रकार के पास निर्गत करने में असुविधा हो रही है। इसलिये जनपद से बाहर जाने व आने हेतु पास निर्गत करने के लिये अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) के स्थान पर मुख्य राजस्व अधिकारी को नामित किया गया है।
जनपद से बाहर जाने व आने हेतु पास निर्गत करने के लिये मुख्य राजस्व अधिकारी नामित किये गये