कौशाम्बी। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने लगातार आज भी अपने केपीएस के रसोई में 10000 लोगों के लिए लंच पैकेट बनवा कर चायल के सभी गांव को चिन्हित कर लंच पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया विधायक ने कहा जब तक लॉक डाउन चलेगा आपका विधायक किसी को भूखा नहीं रहने देगा पूरी विधानसभा मेरा परिवार है कोरोना के चलते किसी को भी भूखा नहीं रहने दूंगा हर संभव मेरा प्रयास रहेगा आज प्रत्येक दिन की तरह अपने सभी संगठन के कार्यकर्ताओं के माध्यम से भरवारी नगरपालिका के क्षेत्र के वार्डो में,काजू मंडल के कई गांव में व चायल के रातगहा,रसूलपुर और बलीपुर टाटा सहित सरायअकिल और चित्तापुर, बसुहार सहित जगह जगह पर चिन्हित कर लोगों तक भोजन पहुचाया गया।
जरूरतमंद लोगों में लंच पैकेट वितरण किया गया