लखनऊ। राष्ट्रीय स्वर्णकार महासभा प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा द्वारा लाक डाउन के समय में जनता की निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करते हैं 22 अप्रैल से मार्केट बंद हो जाने से काफी सुनार बेरोजगार हो गए थे और मजदूर लेबर कारीगर बहुत से बेरोजगार हो गए थे जिन्हें चिन्हित करके कन्हैया लाल वर्मा द्वारा आर्थिक सहयोग एवं राशन पानी का सहयोग लगातार किया जा रहा है अभी तक करीब 500 लोगों को आर्थिक मदद व राशन की मदद कर चुके हैं स्वर्णकार समाज हर समाज की सेवा करता है इसमें कोई भी जात बिरादरी का भेदभाव नहीं होता प्रति परिवार 5 किलो आटा 2 किलो चावल आधा लीटर तेल 1 किलो शक्कर एक पैकेट नमक मसाला चाय 1 किलो चीनी के साथ कोलगेट पेस्ट बिस्कुट के पैकेट साबुन की बट्टी के साथ जनता की सेवा लगातार कर रहे हैं भगवान की दया से यह सेवा लगातार होती रहे ईश्वर से इसी चरण तरह की प्रार्थना है इसी तरह समाज को एकजुट करके सखी सहायता लेकर के निस्वार्थ भाव में गरीबों की सेवा करनी चाहिए सरकार अपनी ओर से तो बहुत करती है किंतु कुछ हम लोगों का भी देश के नागरिकों के प्रति फर्ज होता है उनकी सेवा करने का दायित्व हमारा भी है कन्हैया लाल वर्मा ने बताया हमारे साथ में हमारी टीम जिसमें विजय प्रकाश रस्तोगी गणेश प्रकाश वर्मा घनश्याम रस्तोगी नरेंद्र वर्मा केंद्रीय उपाध्यक्ष धनीराम रस्तोगी मनीराम रस्तोगी संरक्षक वगैरह सब मिलजुल कर के फंड राशि की व्यवस्था करते हैं और जनता की सेवा करते हैं इन सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं कन्हैयालाल ने बताया कि अभी तक मुख्यमंत्री राहत कोष में 51000 की बैंकर चेक मुख्यमंत्री कुरौना राहत कोष के लिए माननीय आशुतोष टंडन नगर विकास मंत्री को सौंप चुके हैं एवं अभी ₹100000 की चेक माननीय आशुतोष टंडन जी को राष्ट्र सेवा हेतु देने का मन बनाया हुआ है जिसे जल्द ही दिया जाएगा ताकि राष्ट्र सेवा भी होती रहे समाज सेवा राष्ट्र सेवा यही हमारा धर्म है l
जरुरतमंदों की सेवा मे तल्लीन लखनऊ के कन्हैया लाल