प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं सूखा बाढ़ राहत समिति की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया कि वह समय से अपने-अपने विभाग की कार्ययोजना बना लें। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी को निर्देश दिया गया कि वृक्षारोपण की कार्य योजना, पौधों की उपलब्धता की समीक्षा कर लें ताकि वृक्षारोपण के समय पौधों की पर्याप्त उपलब्धता हो सके। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को निर्देशित किया कि जो तालाब सूख गये है उनमें पानी भरवाया जाये जिससे पशु पक्षियों को पानी पानी में समस्या न हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं सूखा बाढ़ राहत समिति की बैठक सम्पन्न