प्रतापगढ़। माननीय जिला जज अनिल कुमार झा ने आज कोविड-19 राहत सामग्री गरीबों को वितरण हेतु वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुये कहा कि लॉक डाउन से प्रभावित असहाय एवं लाचार परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया जाये। जिसमें कोई भी परिवार भूखा न रहे, साथ ही कोविड-19 के सन्दर्भ में लोगों में जागरूकता बढ़ाने का निर्देश दिया। कार्यक्रम का संयोजन करते हुये सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव मुकुल पाण्डेय ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पी0एल0वी0 लॉकडाउन की अवधि में अपने-अपने क्षेत्रों में महिलाओं, बच्चों एवं समाज में हाशिए पर रह रहे लोगों की मदद एवं सोशल डिस्टेसिंग के लिये जागरूक करेगें। इस अवसर पर हर हर गंगे ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कुमार शुक्ल, पी0एल0वी0 निरंजन प्रकाश तिवारी, राम प्रकाश पाण्डेय, अनिल कुमार पाण्डेय, दिनेश मिश्रा, युगेश तिवारी, प्रभात पाण्डेय, आनन्द सोनी, शैलेन्द्र कुमार ओझा, अजय शर्मा, राम लखन जायसवाल, रामजी जायसवाल ने सक्रिय रूप से राहत पहुॅचाने में मदद किया।
जिला जज ने कोविड-19 राहत सामग्री गरीबों को वितरण हेतु वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया