जिला पंचायत सदस्य ने गरीब बस्तियों में गरीबों को बाटी राहत सामग्री

कौशांबी पूरे विश्व में कोरोना वायरस की महामारी के बाद आई आपातकालीन स्थिति में लोगों ने गरीबों की मदद करने को खुलकर हाथ बढ़ाया है तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं समाजसेवी संस्थाओं ने गरीब बस्तियों में जाकर भोजन सामग्री का वितरण किया है


इसी क्रम में जिला पंचायत कौशांबी के सदस्य भाजपा नेता साजन मौर्या ने मंझनपुर तहसील के भरसवा उमरा भरसवा के मजरों टेवा सहित क्षेत्र के  विभिन्न गांव में गरीबों की बस्तियों के बीच जा कर गरीब मजदूर रोज कमाने खाने वाले लोगों के बीच राशन सामग्री के साथ जरूरत का सामान वितरित किया है
बीते दिनों भी गरीबो की बस्तियों में उनकी जरूरत का समान उन तक पहुंचाया गया था।