जिलाधिकारी ने देर रात मेडिकल क्वारंटाइन सेन्टर, इमरजेन्सी वार्ड एवं मण्डी परिषद महुली का किया निरीक्षण

प्रतापगढ़।  जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कल देर रात में जिला अस्पताल में बने मेडिकल क्वारंटाइन सेन्टर, इमरजेन्सी वार्ड एवं मण्डी परिषद महुली का औचक निरीक्षण किया गया। जिला अस्पताल परिसर में बने क्वारंटाइन सेन्टर के निरीक्षण में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि यहां पर 6 जमाती पृथक-पृथक कक्ष में रखे गये है, इनका सैम्पल टेस्ट कराया गया है जो निगेटिव है। जिलाधिकारी ने क्वारंटाइन किये गये प्रत्येक व्यक्ति से उनके खाने-पीने एवं स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों ने खाने-पीने की व्यवस्था बेहतर होने की जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने अस्पताल में बने कम्युनिटी किचेन का निरीक्षण किया तथा रसोइये को निर्देश दिया कि मरीजों को खाना बनाते समय हाथ में दस्ताने और सर पर टोपी लगाये रखे तथा स्वच्छता का पूरी तरह पालन किया जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि भोजन की गुणवत्ता की स्वयं नियमित जांच करते रहे। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के इमरजेन्सी वार्ड का निरीक्षण किया और इमरजेन्सी वार्ड में साफ-सफाई की व्यवस्था और बेहतर करने के निर्देश दिये।
  मण्डी परिषद के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने मण्डी सचिव को निर्देश दिया कि मण्डी परिषद को साफ-सुथरा रखा जाये तथा प्रतिदिन सेनेटाइज कराया जाये। मण्डी परिषद में अढ़तियों की दुकान के सामने सर्कल बनाये जाये तथा क्रेता उसी सर्कल में खड़े होकर सब्जी, फल आदि क्रय करेगें, किसी भी दशा में सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन न किया जाये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि मण्डी परिषद खुलने पर सोशल डिस्टेसिंग के अनुपालन हेतु कार्मिकों की तैनाती की जाये। 


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image