जिलाधिकारी ने जी0आई0सी0 में बने अस्थायी जेल एवं क्वारंटाइन सेन्टर मॉडल साइन्स इण्टर कालेज का किया निरीक्षण

प्रतापगढ़।  जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज जी0आई0सी0 में बने अस्थायी जेल एवं क्वारंटाइन सेन्टर मॉडल साइन्स इण्टर कालेज का निरीक्षण किया। जी0आई0सी0 के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अस्थायी जेल में सोशल डिस्टेसिंग, साफ-सफाई एवं सेनेटाइज की व्यवस्था की जाये। सी0ओ0 सिटी को निर्देश दिया गया कि अस्थायी जेल में सुरक्षा बढ़ायी जाये। क्वारंटाइन सेन्टर मॉडल साइन्स इण्टर कालेज के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जो लोग बाहर से आये है वे मुॅह ढकने हेतु मास्क या गमछा या रूमाल का प्रयोग करें तथा कमरों में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें। उन्होने भोजन की व्यवस्था के सम्बन्ध में नाराजगी व्यक्त की और उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि क्वारंटाइन सेन्टर में लोगों को भोजन समयानुसार दिया जाये और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।