प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में विपणन विभाग, पीसीएफ, ए-आर कोआपरेटिव एवं एफ0सी0आई0 के अधिकारियों के साथ खाद्यान्न उठान एवं गेहूॅ क्रय के सम्बन्ध में बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विपणन विभाग, पी0सी0एफ0, एफ0सी0आई0 एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें यदि कोई समस्या आती है तो अवगत कराये। गेहूॅ क्रय केन्द्रों से गेहूॅ के उठाने एवं उसके रख-रखाव हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि मण्डी परिषद के यार्ड में गेहूॅ रखा जाता था। जिलाधिकारी ने पूर्व व्यवस्था के अनुसार गेहूॅ रखवाने की व्यवस्था हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को निर्देशित किया। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि एफ0सी0आई0 को चावल मीलों द्वारा माह की 5 तारीख तक 50 प्रतिशत था 15 तारीख तक 100 प्रतिशत चावल की डिलीवरी किये जाने की तिथि निर्धारित की गयी है। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने विपणन विभाग, पीसीएफ एवं एफ0सी0आई0 के अधिकारियों के साथ गेहूॅ क्रय के सम्बन्ध में की बैठक