काकोरी में लॉक डॉउन का पालन करा रहे पुलिस कर्मियों पर हुई फूलो की बारिश कर पुलिस का हौसला बढ़ाया

लखनऊ। काकोरी में लॉक डॉउन का पालन करा रहे पुलिस कर्मियों पर हुई फूलो की बारिश कर पुलिस का हौसला बढ़ाया,


 देर शाम कस्बा काकोरी के कटरा बाजार मोहल्ले के लोगो ने हिन्दू जन सेवा समिति के नेतृत्व में अपनी अपनी छतों से की पुलिस कर्मियों पर पुष्प वर्षा,


लॉक डॉउन के दौरान लोगो ने रखा सोसल डिस्टेंसिंग की दूरी का भी ख्याल,


एसीपी काकोरी एसएम कासिम आब्दी ने कहा कि इसी तरह करें नियमों का पालन,जरूरी हो तो ही निकलें घर से,


किसी भी समस्या के लिए करें फोन द्वारा सीधा संपर्क,होगा हर समस्या का समाधान,


पुष्प वर्षा कर रहे लोगो से काकोरी कोतवली प्रभारी सुश्री प्राची सिंह ips,प्रभारी निरीक्षक घनश्याम मणि त्रिपाठी ने कहा जब तक बहुत ज्यादा जरूरी न हो न निकले अपने घरों से।