कौशाम्बी। कांग्रेस अल्पसंखयक अध्यक्ष तमजीद अहमद ने लोगों से कि अपील कि शाबेबरात पे अपने घरों में दूरी बना कर तिलावत करें और दुआ करें कि इस महामारी से सारी दुनिया को निजात मिले ।
आज निज आवास भरवारी से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला अल्पसंखयक विभाग के अध्यक्ष तमजीद अहंमद ने कोरोना के मद्देनजर लोगों से अपील कि अपने घरों में तिलावत करें और
ख़ुदा से इस महामारी से निजात कि दुआ करने कि अपील की और बहुत मायूस होकर लोगों से कहा कि इस टाइम् हम सब बहुत बड़ी मुसीबत से गुज़र रहे ही मैं आप लोगो से सिर्फ एक ही मांग करूँगा आप प्रशासन के बताए हुए रास्ते पे चोलो क्यों कि इस टाइम ये इस्तिथी है कि प्रशासन दिन रात लगा है आपनके साथ तो आप लोग अपनी सुरच्क्षित रहने के लिए घरों में नही रह सकते अगर आप लोग लाकडाउन का सख़्ती से पालन किया तो इस महामारी से निजात मिल सकती है ।
इस मौके पे वरिष्ठ नेता मोहम्मद शाहिद सिद्दीकी और जिला अल्पसंख्हक कॉर्डिनटर मक़सूद कुरैशी साथ रहे।
कांग्रेस के अल्फसंख्यक अध्यक्ष ने अपील कर कहा कि घरों में रहकर मनाएं शबेबरात