कमिश्नर सुजीत पांडेय के आदेश पर काम कर रहे इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दूबे को मिली बड़ी सफलता

लखनऊ। पी एम के आदेश के बाद पूरे देश मे चल रहा लॉक डाउन और साथ मे पूरी तरह क्षेत्र में लोगो से कर रही नाका पुलिस अपील


वहीं लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडेय के आदेश पर काम कर रहे इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दूबे को मिली बड़ी सफलता।


लॉक डाउन के कारण CM के आदेश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में थाना प्रभारी नाका सुजीत कुमार दूबे के नेतृत्व में एस एस आई रणजीत सिंह व एस आई  सुबोध कुमार ने पकड़ी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब कार से बेची जा रही थी अवैध रूप से शराब।


पुलिस ने मौके से  पहुंच के शराब बेचने वाले एक अभियुक्त को व जिस कार से बेची जा रही थी शराब उस कार को व भारी मात्रा में शराब को पकड़ा।


पुलिस ने इंडिगो कार को किया सीज और आगे की कार्रवाई में जुटी नाका पुलिस।


थाना प्रभारी नाका सुजीत कुमार दुबे के नेतृत्व में  एस एसआई  रणजीत सिंह व एस आई सुबोध कुमार व नाका पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता।


नाका पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को धर  दबोचा।


पुलिस ने किया भारी मात्र में अंग्रेजी शराब भी  बरामद।


नाका थाना के महाराजा अग्रसेन स्कूल के पास से कार से बेची जा रही थी अंग्रेजी शराब।